आज सुबह की भस्म आरती में महाकाल के होली खेलने के साथ ही देशभर में होली का उत्सव शुरू हो गया । भस्म आरती में पुजारियों ने महाकाल के साथ जमकर होली खेली। महाकाल पर अबीर-गुलाल से साथ-साथ फूल भी बरसाए गए।
देश भर में मनाए जाने वाले होली के त्यौहार की शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन से हो गई। त्योहार की शुरुआत विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से हुई. बाबा महाकाल के दरबार में होली का उत्सव धूम-धाम से मनाया गया. यहां सुबह 4 बजे भस्मारती में पण्डे-पुजारियों ने महाकाल के साथ होली खेली । आज के भस्म आरती में देश भर के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए महाकाल को मंदिर में अर्पित होने वाले फूलों के रंग ही चढ़ाए गये।