मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल हो गए। दरअसल, वह हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान वह घायल हो गए। हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपना स्वास्थ्य अपडेट साझा किया और कहा कि वह फिलहाल अपने मुंबई स्थित घर पर आराम कर रहे हैं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ”हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है .. रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है, शूट रद्द कर दिया गया है । एआईजी अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया । हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं ।