विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सोमवार को होने वाली भस्म आरती के दौरान फाग उत्सव की धूम देखने को मिली महाराष्ट्र से आए एक भक्त ने बाबा के फाग उत्सव में 40 कुंटल फूल अर्पित किए भस्म आरती के दौरान बाबा अन्य फूलों की होली खेलकर फाग उत्सव मनाया नंदी हॉल में भी जमकर भक्तों ने एक दूसरे पर फूल बरसाए और फाग उत्सव का आनंद लिया मंदिर के पुजारी दिलीप गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 1 कुंटल फूल बढ़ाकर बाबा की भस्म आरती में फाग उत्सव मनाया जाता है इस बार 40 कुंटल फूल अलग-अलग तरह के अन्य प्रदेशों से बाबा के दरबार में पहुंचे और फाग उत्सव मनाया गया कल बाबा महाकाल के दरबार में रंग गुलाल से होली खेली जाएगी आज सोमवार को भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन दिए।