भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल पत्नी मेहा पटेल के साथ आज सोमवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां दोनों ने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। दोनों पिछले महीने ही में विवाह बंधन में बंधे हैं।
शादी के बाद ये कपल पहली बार महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचा। दोनों ने करीब 2 घंटे तक महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर तड़के होने वाली भस्म आरती का दर्शन लाभ लिया। इसके बाद गर्भगृह में जाकर पूजन अभिषेक भी किया।
इंदौर में 1 मार्च को होने जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच के लिए इंदौर में सभी क्रिकेट खिलाड़ी पहुंचे हैं और महाकाल दर्शन के लिए क्रिकेट खिलाड़ी परिवार सहित उज्जैन पहुंच रहे हैं । भारतीय क्रिकेट टीम के और भी खिलाड़ी महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे। विराट कोहली पत्नी अनुष्का एवं बेटी के साथ भी उज्जैन मंदिर दर्शन के लिए आएंगे ।