उज्जैन । मध्य प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम आज रविवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे वे सपरिवार बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे । दरअसल विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है सत्र शुरू होने के पहले अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया पंडितों द्वारा पूजन अर्चन करवाया गया । गर्भ गृह मेंपूजन अर्चन किया ।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पिछले दिनों अत्यधिक बीमार होने के कारण भोपाल अस्पताल में भर्ती थे। स्वास्थ्य लाभ मिलते ही सबसे पहले महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। स्वास्थ्य लाभ के आशीर्वाद के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कल से शुरू हो रहे बजट सत्र को चलाने की अनुमति भी बाबा महाकाल से ली है।