उज्जैन महाकाल मंदिर में चल रहे महाशिव नवरात्रि पर्व के अंतर्गत आज शिवरात्रि के दूसरे दिन बाबा महाकाल को सेहरा श्रृंगार किया गया। महाकाल के पुजारीयों द्वारा महाकाल को हार फूल एवं सप्त धान का सेहरा सजाया गया। सेहरा सजाने के बाद सेहरा आरती की गई श्रद्धालुओं के सेहरा दर्शन शुरू हुए इसके बाद यह सेहरा श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा। सेहरा दर्शन के बाद महाकाल की दोपहर में भस्म आरती की जाएगी । वर्ष में एक बार भस्म आरती दोपहर में होती है। इस आरती के बाद महाकाल मंदिर में चल रहे शिव नवरात्रि महापर्व का समापन होगा ।
सेहरा दर्शन ।