उज्जैन ।
आज महाशिवरात्रि के दिन सुबह महाकाल की भस्म आरती हुई। महाकाल की भस्म आरती में महाकाल को कोटीतीर्थ कुंड के जल एवं सुगंधित द्रव्यों से स्नान कराया गया। स्नान के बाद पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया । आरती के पहले महाकाल को चंदन और हल्दी लगाई गई पूजन के बाद महाकाल की भस्म आरती की गई । आज सुबह की भस्म आरती में महाकाल को दूल्हे के श्रृंगार से सजाया गया था। आज मंदिर में विशेष आकर्षक साज-सज्जा की गई। आज की आरती में देश भर से आए श्रद्धालु शामिल हुए भस्म आरती के बाद महाकाल अब आज शिवरात्रि पर निराकार स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे ।