4 दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति को उज्जैन जिले की नागदा रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
मुंबई में 4 दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या कर ट्रेन से भाग रहे पति को नागदा की आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है ।
रेलवे पुलिस के अनुसार मुंबई के ईस्ट क्षेत्र निवासी राजेश शाह ने अपनी पत्नी मेघा की हत्या कर दी थी और लाश को घर में छोड़कर बाहर से दरवाजा लगाकर फरार हो गया और वह पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से कहीं फरार हो रहा था। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम से मिली सूचना के बाद ट्रेन के नागदा पहुंचने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। नागदा की रेलवे पुलिस ने महाराष्ट्र से आए एसआई संजय नावेले, प्रधान आरक्षक रमेश, अमोल कोटे और विनायक राउत को गिरफ्तार आरोपी सुपुर्द किया ।