आज बुधवार शिव-नवरात्रि के छटे दिन सुबह महाकाल की भस्म आरती हुई। महाकाल की भस्म आरती में महाकाल को कोटीतीर्थ कुंड के जल एवं सुगंधित द्रव्यों से स्नान कराया गया। स्नान के बाद पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया । आरती के पहले महाकाल को चंदन और हल्दी लगाई गई पूजन के बाद महाकाल की भस्म आरती की गई । आज सुबह की भस्म आरती में पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर भी शामिल हुए उनके साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे ।