उज्जैन । मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की अनदेखी करना अधिकारियों के लिए महंगी पड़ गई है । उज्जैन कस्बे के तत्कालीन तहसीलदार रामलाल मुनिया एवं वर्तमान तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार की एक-एक वेतन वृद्धि खुद के आदेश को अधीनस्थ पटवारी से अमल नहीं करा पाने पर असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं ।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन कस्बे के पटवारी धीरज निगम को तहसीलदार के आदेश के बावजूद कंप्यूटर में नामांतरण की प्रविष्टि नहीं करना एवं आदेश के अमल में देरी करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने स्पष्ट रूप से अधिकारियों को चेतावनी दी है कि सीएम हेल्पलाइन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी व अधिकारी कितना ही बड़ा क्यों न हो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।