संकल्प पत्र ।

18 फरवरी शिवरात्रि के दिन शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर शामिल होने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपील की गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सहित देश की जनता से कहा है कि महाकाल की नगरी अवंतिका में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में शामिल होकर सभी दीप प्रज्वलित करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं भी अपने परिवार के साथ दीप जलाऊंगा आप सभी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हों। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संकल्प पत्र भी तैयार किया गया है। उज्जैन में शिवरात्रि के दिन 21 लाख दीपक जलाकर विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर उज्जैन में तैयारियां की जा रही है। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी वृहद स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हैं ।