उज्जैन
महाकाल मंदिर में मनाए जा रहे शिव नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम के आज तीसरे दिन महाकाल को घटाटौप श्रृंगार से सजाया गया । शिव नवरात्रि देशभर में उज्जैन महाकाल मंदिर में मनाई जाती है। शिव विवाह के निमित्त शिवरात्रि के 10 दिन पहले से हर दिन महाकाल को दूल्हे के रूप में अलग-अलग रूपों में सजाया जाता है। आज महाकाल का विशेष घटाटौप श्रृंगार किया गया। महाकाल पुजारी के अनुसार शिव की जटा घटाओं के समान खुली रहती है महाकाल को रजत प्रतिमा का आवरण उड़ाया गया है और महाकाल ने निराकार से साकार रूप में भक्तों को दर्शन दिए ।