शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम का टीजर जारी ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शिप्रा तट पर जन सहभागिता के साथ 21 लाख दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान ।
—————————–


उज्जैन । शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम 18 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होगा। इसमें शिप्रा तट के दोनों घाटों पर एवं नगर के विभिन्न देवालयों, चौराहों पर दीपोत्सव आयोजित होगा। 21 लाख दीप प्रज्वलन का लक्ष्य इस आयोजन के लिये रखा गया है। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किया जायेगा। वर्तमान में सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का रिकार्ड अयोध्या दीपोत्सव-2022 में 15 लाख 76 हजार दीप प्रज्वलित कर बनाया गया है। शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की तथा निर्देश दिये कि दीपोत्सव की ड्रोंस के माध्यम से फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी करवाई जाये एवं जन-भागीदारी के लिये आमजन से संकल्प-पत्र भरवाये जायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भी अपना संकल्प-पत्र आज ही भरकर भेज देंगे। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये भी मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने बताया कि दीपोत्सव की व्यापक तैयारियां जारी है। इस बार गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार दीपोत्सव के लिये घाटों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। कुल छह सेक्टर बनाये गये हैं व 20 हजार वॉलेंटियर्स को इसमें शामिल किया जा रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम से उज्जैन शहर को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा। शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के तहत शिप्रा नदी के घाटों पर, मन्दिरों, सार्वजनिक स्थलों, घर-घर में, प्रतिष्ठानों में दीप प्रज्वलित कर महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि शिप्रा नदी पर दीप प्रज्वलन के लिये सम्पूर्ण घाटों को पांच ब्लॉक में बांटा गया है। इसमें ‘ए’ ब्लॉक में केदारेश्वर घाट पर, ‘बी’ ब्लॉक सुनहरी घाट पर, ‘सी’ ब्लॉक दत्त अखाड़ा क्षेत्र में, ‘डी’ ब्लॉक रामघाट पर तथा ‘ई’ ब्लॉक भूखी माता की ओर दीपों का प्रज्वलन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम जीरो वेस्ट कार्यक्रम रहेगा। इसमें खाली तेल की बोतलों को पुन: उपयोग करते हुए उद्यान में कुर्सियां, बेंचेस, गमले आदि बनाये जायेंगे। मोमबत्तियों को जलाने के लिये पेपर मैच बॉक्स का उपयोग किया जायेगा। जली हुई रूई की बत्तियों को पुन: उपयोग करते हुए रैन बसेरों के गद्दे-बिस्तर बनाने में इसका उपयोग होगा।

निमंत्रण ।