उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल से आज पांच आजीवन कारावास की सजा काट रहा है कैदियों को रिहा किया गया है।
आज इन कैदियों को किया गया रिहा।
उज्जैन । आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर उज्जैन की केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में हत्या एवं अन्य जघन्य अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पांच कैदियों को रिहा किया गया है। उज्जैन जेल से रिहा होने वाले कैदियों में एक महिला कैदी एवं चार पुरुष कैदी हैं। राज्य शासन द्वारा आए आदेश के बाद उज्जैन जेल के पांच कैदियों को आज रिहा करने की कार्रवाई की गई। उज्जैन भैरवगढ़ जेल के जेलर सुरेश गोयल ने बताया कि कैदियों के परिजनों को सूचना कर दी गई थी।