उज्जैन में एक 60 वर्षीय वृद्ध ने अपने एकांकी जीवन से परेशान होकर आत्महत्या कर ली लेकिन आत्महत्या करने का जो तरीका वृद्ध ने अपनाया उससे सभी का रोंगटे खड़े हो गए। वृद्ध ने अपने हाथों में इलेक्ट्रिक तार लपेटे और अपने आप को करंट लगाकर मौत को गले लगा लिया।
इस पूरे मामले में जीवाजी गंज थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि किशनचंंद पिता गोपाल दास बसरानी उम्र 60 वर्ष निवासी अवंतीपुरा ने रविंद्र टैगोर मार्ग स्थित किराए के मकान में करंट लगाकर आत्महत्या कर ली है। मकान मालिक ने रात 8.30 बजे उनके कमरे में उन्हें बेसुध पाया। इसके बाद उनके भाई को सूचना दी। जानकारी के अनुसार 4 साल पहले उनकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। उनका कोई बच्चा भी नहीं है। इसी वजह से वह किराए के मकान में अलग रहते थे। पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद वह परेशान रहते थे और डिप्रेशन में आ चुके थे। 60 वर्षीय वृद्ध की इस तरह आत्महत्या करने पर क्षेत्र में चर्चा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।