उज्जैन । बाबा महाकाल के मंदिर में आज सुबह हुई विशेष भस्म आरती में बाबा महाकाल को श्री राम का श्रृंगार किया गया। गर्भगृह में श्री राम दरबार के साथ महाकाल की भस्म आरती की गई। श्रद्धालुओं द्वारा नंदी हाल में फुलझड़ियां भी जलाई गई और दीपों उत्सव मना कर महाकाल को छप्पन भोग लगाया गया।


अयोध्या में आज रामलला विराजने वाले हैं इसका उत्साह धार्मिक नगरी उज्जैन में भी है। उज्जैन भी संपूर्ण रूप से सज गया है।आज सुबह विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में विशेष तैयारी की गई है 16 तारीख से ही यहां पर अलग-अलग विभिन्न कार्यक्रम चल रहे मंदिर में बाबा महाकाल की आज विशेष भस्म आरती की गई जिसमें बाबा महाकाल का श्रृंगार प्रभु श्री राम के रूप में किया गया। सुबह सर्वप्रथम महाकाल को भस्म आरती में हरि ओम जल चढ़ाया गया। उसके बाद बाबा महाकाल को पंचामृत अभिषेक किया गया। बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया फिर बाबा महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल के साथ श्री राम लक्ष्मण और सीता का विग्रह रखा गया। भस्म आरती में 56 भोग लगाए गए भस्म आरती में दिवाली की तरह महाकाल की आरती में फुलझड़ियां चलाई गई। श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के साथ श्री राम की भी पूजा अर्चना की और दर्शन करे। महाकाल के आंगन में आज का दिन विशेष रूप से मनाया गया। महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने कहा कि हमने एक साथ श्री राम और महाकाल के दर्शन कर लिए।

वीडियो ।