उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित लड्डू प्रसाद इकाई से रात्रि 01ः00 बजे 05 कंटेनर एवं 03 इनोवा गाडी से पाॅच लाख लड्डू प्रसाद लेकर प्रस्थान किया गया था। भोपाल में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव जी ने 10ः बजे भगवा ध्वज दिखाकर कंटेनर को अयोध्या के लिये रवाना किया था।महाकाल कंटेनर एवं ब्रांडिंग होने से सागर, ललितपुर, उन्नाव आदि स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

श्री राम जन्मभूमि न्यास द्वारा महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को लड्डू की दी गई प्राप्ति रसीद।

20 जनवरी 2024 को रात्रि 10ः00 बजे सभी कंटेनर अयोध्या पहुंचे। 21 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे अयोध्या के राम जन्मभूमि ट्रस्ट के केन्द्रीय कार्यालय अधिकारी श्री राजेन्द्र व पंकज जी श्री चैपाल, श्री प्रकाश जी मीडिया प्रभारी बजरंगदल तथा श्री दिवाकर जी विश्व हिन्दु परिषद केन्द्रीय भण्डार प्रभारी का समिति के द्वारा स्वागत किया गया तथा लड्डू प्रसाद सौंपा गया। यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यवस्था हेतु अयोध्या पहुंचे सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी, प्रभारी डॉ.पीयूष त्रिपाठी ने दी। प्राप्त सामग्री की प्राप्ति रसीद प्रदान की गई।

वीडियो ।