रेलवे ट्रेक पर आगे आगे गाय उसके बमुश्किल कुछ ही फ़ीट दूरी पर चल रही ट्रेन के इस दृश्य को देखकर प्लेटफ़ार्म न एक पर खड़े लोगों की सांसे अटक गयी।ऐसा लग रहा था की कुछ ही पल में गाय ट्रेन कि चपेट में आ ही जाएगी। परंतु ड्रायवर ने ट्रेन को लगभग रोकने की स्थिति में लाकर और लगातार सायरन बजा कर गाय की जान बचा ली। एक ओर प्लेटफ़ार्म और दूसरी ओर मालगाड़ी ट्रेन खड़ी होने से गाय को निकलने का रास्ता नहीं मिला इसीलिए गाय आगे आगे चलती रही और ट्रेन पीछे-पीछे प्लेटफ़ार्म ख़त्म होने पर ही गाय दूसरी ओर निकल पायी।

यह सब कुछ हुआ उज्जैन जिले के नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर रविवार शाम चार बजे अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस के निर्धारित समय पर नागदा प्लेटफ़ार्म एक की ओर जैसे ही प्रवेश करने लगी अचानक से एक गाय इंजन के आगे आ गयी। इंजन के आगे गाय को देखकर ट्रेन चालक ने तत्काल गति को कम करते हुए लगातार सायरन बजाना प्रारम्भ कर दिया। अब गाय आगे आगे उससे कुछ ही फ़ीट दूरी पर पीछे पीछे ट्रेन। ट्रेन का इंतज़ार कर रहे यात्रियों ने यह दृश्य देखा तो एक बार तो लगा की गाय का बचना मुश्किल है क्यूँकि दोनो ओर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। चालक ने गति को अत्यंत कम की उसके बाद एक व्यक्ति ने ट्रेक पर उतर कर गाय को आगे की भगाया। प्लेटफ़ार्म एक के समाप्त होने के बाद ही गाय दूसरी ओर निकल पायी। मौक़े पर मौजूद यात्रियों ने इस दृश्य क़ो मोबाईल में क़ैद किया।
आवारा मवेशियों से रेलवे भी अछूता नहीं है। हर बार शिकायत के बाद यही कहा जाता है कि नगरपालिका प्रशासन को पत्र लिखा है कह कर अपने कर्तव्य को पूरा कर लिया जाता है। नागदा के प्लेटफ़ार्म और उसके आसपास आवारा मवेशियों को घूमते हुए आसानी से देखा जा सकता है। यह लापरवाही रेलवे क़ो किसी दिन भारी पड़ सकती है।

वीडियो ।