आज स्वच्छता रैकिंग में जहां इंदौर के साथ सूरत को देश में नंबर वन मिला है वही उज्जैन देश के 4447 शहरों में नेशनल रैंकिंग में उज्जैन का 19 वां नंबर है । वहीं मध्य प्रदेश से चार शहर इंदौर भोपाल ग्वालियर और उज्जैन श्रेष्ठ 20 शहरों में शामिल किए गए हैं ।