उज्जैन जिले के नागदा से कुछ ही किमी दूर बनबना रोड के समीप बंजर ज़मीन पर एक युवक कि जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।
युवक जिसकी जली हुई लाश मिली।
सुबह पुलिस को सूचना मिली तो मौक़े पर पहुँची। युवक की पहचान नागदा मंडी थाने के समीप स्थित सुभाष मार्ग पर रहने वाले संजय राठौड़ के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया की रात 10 बजे से ही संजय का मोबाईल बंद आ रहा था। सुबह पुलिस से सूचना मिली। मृतक के पिता कृष्णा जिनिंग सब्ज़ीमंडी के समीप चाय की दुकान चलाते है। जांच के लिए एफ़एसएल कि टीम पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खेत के आसपास भी तलाशी अभियान किया प्रथम जांच में मामला हत्या का लगता है।
वीडियो ।