उज्जैन। शहर में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के जागरूक करने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने नई पहल शुरू की हैं। इसमें लोकायुक्त ने जिला अस्पताल के बाहर पोस्टर चस्पा कर संदेश दिया हैं। यदि कोई शासकीय अधिकारी कर्मचारी रिश्वत मांगे तो हमें करें शिकायत।

जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर लगा लोकायुक्त का पोस्टर ।


लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि पिछले पांच साल में 100 अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते दबोचा गया। पद के दुरुपयोग के मामले भी बढ़े हैं। इनमें से अधिकांश की शिकायत प्रभावित पक्ष ने आकर की। व्यक्ति अभी अपने इर्द-गिर्द हो रहे भ्रष्टाचार या रिश्वत लेने की शिकायत नहीं करते हैं। इसके पीछे ये सोच हो सकती है कि हमें क्यों बीच में पड़े। इसे ही बदलने और जागरुकता के लिए पोस्टर लगवाए गए हैं। इस कवायद का मकसद लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी मुहिम से जोड़ना है। अभी लोगों में जागरुकता की कमी है। रिश्वतखोरी के प्रकरणों की संख्या तो बढ़ी है पर इसमें और काम होना बाकी है। इस पहल में लोगों को सिर्फ लोकायुक्त द्वारा जारी फोन नंबर पर सूचना भर देनी है। तो निश्चिंत रहें कि आपकी पक्की सूचना पर न सिर्फ सख्त कार्रवाई होगी, बल्कि आपकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी।
सूचना में यह नम्बर जारी
पोस्टर में कार्यालय अधीक्षक, विशेष स्थापना पुलिस उज्जैन संभाग के फोन नंबर 0734-2990070, 2512756 मो. 94250-46394, 94251-08027, 94250-86732
दर्ज हैं। सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत मांगे या कार्यालय में भ्रष्टाचार है तो इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।