उज्जैन। बीती रात माधव नगर थाने के सामने एक घंटे तक विवाद चला, विवाद में एक निजी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने दो महिलाओं के साथ जमकर पिटाई की ।
कल सोमवार रात करीब 9 बजे माधव नगर थाने के सामने स्थित एम पी हॉस्पिटल के कर्मचारी और पास में ही रहने वाले एक परिवार की दो महिलाओं के बीच घर के सामने गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर कहासुनी हो गई, इस पर हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने मिलकर दोनों महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा विवाद एक घंटे तक माधवनगर थाने के सामने चला, बताया जा रहा है कि मारपीट में बुजुर्ग महिला को जमकर चोट आई है।
माधव नगर थाने के सामने स्थित एम पी हॉस्पिटल के पास खुद की पार्किंग व्यवस्था नहीं है। ऐसे में हॉस्पिटल आने जाने वाले लोग आसपास बने घरों के सामने या रोड पर अपनी गाडियां पार्क करते है, हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ की गाडियां भी घरों के सामने ही खड़ी की जाती हैं। जो आए दिन विवाद का कारण बनती है, सोमवार को इसी बात को लेकर हॉस्पिटल के कर्मचारियों और पास में ही रहने वाले एक परिवार की दो महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई, जिसपर कर्मचारियों ने दोनों महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की।
वीडियो ।