उज्जैन जिले के बड़नगर में 4 दिसंबर की रात को दो युवकों को करीभ आधा दर्जन लोगों ने डंडे और लोहे की पाइप से बेरहमी से पिटाई की थी। इस घटना में कीमत हेल्थ और एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी हत्या के तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। इस हत्या के मामले का लाइव वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवक बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

उज्जैन । उज्जैन जिले के बड़नगर में 4 दिसम्बर की रात को जुगारसिंह पिता श्याम राठौर 28 वर्ष रात में अपने दोस्त रामेश्वर माली के साथ बड़नगर के खोप दरवाजा स्थित शराब दुकान पर गया था वहां उसे कुछ युवक प्रियांक डोडिया, राजा कालिया, मनोज, श्रवण ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर घेर लिया और लोहे की रॉड से हमला किया। घटनाक्रम में जुगारसिंह गंभीर घायल हो गया था। दोस्त रामेश्वर को मामूली चोंट लगी थी। हमला करने के बाद सभी आरोपी भाग निकले। गंभीर हालत में जुगारसिंह को उपचार के लिये बड़नगर से उज्जैन जिला अस्पताल रैफर किया गया था जहां उज्जैन पहुंचने से पहले उसकी रास्ते में मौत हो गई थी। बड़नगर थाना प्रभारी मनीष दुबे ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम के बाद दोस्त रामेश्वर माली की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था। ,जुगारसिंह की आरोपियों से पुरानी रंजिश थी। घटना वाले दिन दोनों के बीच कहा सुनी के बाद विवाद बढ़ गया तो राकेश राज ,इक़बाल और प्रियंक सहित एक महिला और कुछ अन्य लोगो ने जुगारसिंह सहित उसके दो दोस्तों पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और दो दोस्त घायल हो गए थे। फिलहाल तीन आरोपियों राकेश राज ,इक़बाल और प्रियंक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन फरार बताए गए है जिसमें महिला भी शामिल है।
घटना के 14 दिन बाद हत्या का सनसनी खेज वीडियो वायरल हो गया है , वीडियो में करीब आधा दर्जन युवक और एक महिला लोहे की रॉड और डंडे से तीन युवकों को पिट रहे है। जिसके बाद जुगार सिंह को घेर कर पीटना शुरू करते ही वो जमीन पर गिर जाता है। जिसके बाद आरोपी उसे बेरहमी से पीटते रहते है इस दौरान एक महिला भी मृतक पर लगातार वार करती रहती है।

वायरल वीडियो ।