उज्जैन के सेठी नगर क्षेत्र में चार गाय और एक सांड की एक साथ मौत होने पर हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम और माधव नगर पुलिस ने मृत गायों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया।
उज्जैन के रिहायशी आवासीय क्षेत्र सेठी नगर में एक खाली पड़े प्लाट पर चार गाय और एक सांड की एक साथ मृत पाई गई यह खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । जिस खाली प्लाट पर गायें मृत मिली है वहां बहुत सारा आटा खुले में पड़ा है और उस आटे में जहर मिला हुआ था यही आटा खाने से गायों की मौत हो गई । मृत गायों का पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्सालय के डॉक्टर मुकेश जैन ने बताया कि गायों ने जिस आटे को खाया था उसमें जहर होने की पुष्टि हुई है लेकिन जहर कौन सा था यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा। आपने बताया कि पीएम का विसरा राऊ जाएगा वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। डॉक्टर मुकेश जैन ने बताया कि यह भी माना जा सकता है कि किसी ने घर में यह आटा रखा हो और आटे में डालने वाले इंजेक्शन और दवाइयां डाली जाती है लेकिन आटा खराब होने पर यह आटा फेंक दिया गया हो जिसके खाने से इन गायों की मौत हो गई। आटे में जहर मिलाकर किसी ने फेंका है इस बात की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है लेकिन गायों की मौत आटे में मिले जहर के कारण हुई है इस बात की पुष्टि डॉक्टर द्वारा की गई है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी देख रही है जिसमें आटा फेंकने वाले की पहचान हो सके।