उज्जैन जिले के तराना ग्राम कायथा की कालीसिंध नदी में बिजली के खंभे से केबल टूट कर नदी में जा गिरी और करंट फैल गया जिसकी चपेट में आने से एक भेंस को मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की भेंस नदी में पानी पीने जा रही थी और बिजली की केबल नदी में टूटी हुई पड़ी थी जिससे भेंस को करंट लगने से मौके पर मौत हो गई घटना के बाद  विद्युत अमले ने मामले में पंचनामा बनाकर जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सोंपी है। समय रहते ग्रामीणों ने विद्युत मंडल को सूचना दी और केबल को नदी से हटाया गया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी ।

वीडियो ।