उज्जैन में होने वाले हरिहर मिलन आयोजन पर हिंगोटबाजों को पकड़ने के लिए और उन पर नजर रखने के लिए पहली बार उज्जैन पुलिस ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में ड्रोन पेट्रोलिंग  शुरू कर दी गई है ।

उज्जैन पुलिस द्वारा हरिहर मिलन को निर्विघ्न रूप से संपन्न हेतु सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तमाल कर कड़ी निगरानी रखी जा रही । पुलिस बल शहर के हर एरिया में तैनात है एवं सक्रियता से काम कर रहा है एक्टिव पेट्रोलिंग जारी है। उज्जैन शहर की सभी हाई राइस बिल्डिंग्स पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है साथ ही साथ पुलिस बल को भी निगरानी एवं सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
यदि कोई भी व्यक्ति या आसामाजिक तत्व शहर में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को भंग करते पाया जाता है तो उस पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।