उज्जैन में मासूम को हुए निमोनिया का इलाज गर्म सरिए से दागकर किया जा रहा है। यह हैरान करने वाला मामला अब उज्जैन जिले में सामने आया है। यहां निमोनिया होने पर डेढ़ माह के मासूम को गर्म सरिए से दाग डाला। इसके बाद जब तबीयत बिगड़ने लगी, तो अस्पताल लाया गया।

आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चे का चेकअप किया ।
जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के किशनखेड़ी में एक डेढ़ माह के बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी ऐसे में बच्चे का चिकित्सकों से इलाज करवाने की बजाए टोटका किया और उसे गर्म सरिए से दाग दिया गया। टोने-टोटके के बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गई। उसे उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में एक तरह से हड़कंप मच गया है फ्री इलाज होने के बाद भी मासूम बच्चे पर हुए इस जुल्म को देखकर डॉक्टर सहित सब हैरान है आज सुबह इस मामले में डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का चेकअप किया और बताया कि बच्चा पूरी तरह से अभी ठीक है । पुलिस ने भी इस मामले में प्राथमिक की दर्ज की है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी करेगी। उज्जैन में यह मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। चरक का अस्पताल की स्वास्थ्य अधिकारी निधि जैन ने कहा कि उज्जैन जिला अस्पताल में सरकार द्वारा फ्री इलाज मौजूद है स्पेशलिस्ट हैं बच्चों के लिए हर तरह के इलाज की सुविधा है इसके बाद भी अंधविश्वास की आवश्यकता क्यों है। आपने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जन-जन में यह अभियान चलाएंगे की इस तरह का अंधविश्वास नहीं चलाया जाए।

क्या कहा चरक की स्वास्थ्य अधिकारी ने ।