इंदौर की इंदौर राऊ विधानसभा में अभी रात में बड़ा बवाल हो गया। भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जब पुलिस ने हालात नहीं संभले तो आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।


मामला जीतू पटवारी के भाई और पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान के विवाद का बताया जा रहा  है। भंवरकुआं क्षेत्र के जीत नगर क्षेत्र में दोनों का विवाद हो गया और कुछ ही देर में दोनों के कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आए। बताया जा रहा है कि जनता के बीच पैसे और गिफ्ट बांटने की बात पर यह विवाद हुआ।
इसके बाद भाजपा के प्रत्याशी मधु वर्मा और कांग्रेस के कई बड़े नेता भंवरकुआं थाने पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है ।