आज दीपावली के अवसर पर उज्जैन में रवि शंकर नगर निवासी पूर्वा खण्डेलवाल ने 4 फीट चौड़ी और 12 फीट लंबी 3di रंगोली बनाकर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया है। इस रंगोली को बनाने में राधिका खण्डेलवाल, नंदनी खण्डेलवाल, रिया खण्डेलवाल ने सहयोग किया l इस रंगोली को बनाने में 8 घंटे का समय लगा । 2 दिन पहले पूर्वा खंडेलवाल द्वारा बनाई गई रंगोली में मतदान की अपील की गई थी।
वीडियो ।