उज्जैन के थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई।

आग बुझाने में दुकान मालिक सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए।

यह आग निजातपुरा में सागर फ्लैक्सो सेंटर पर लगी है। आग की जानकारी लगते ही क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए पुलिस और दमकल को तत्काल सूचना दी गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया । जिसकी वजह से दो लोग झुलस गए। जिनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि सागर फ्लैक्सो सेंटर में होर्डिग बैनर बनाने और ऐक्रेलिक शीट कटिंग का कार्य किया जाता है। आग की वजह से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक होना बताया जा रहा है। आरंभिक जांच में आग का कारण सम्भवतः शॉर्ट सर्किट है। यहां आग पर काबू पाने के लिए करीब आठ दमकल को कड़ी मशक्कत करना पड़ी। घटना की जानकारी लगते ही थाना सेंटर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात पर काबू पाया। आग लगने के बाद उसे बुझाने में दुकान मालिक सौरभ सोनी और संतोष सोनी घायल हुए उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।

वीडियो ।