विधानसभा चुनाव में और नेताओं की सभा के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसको देखते हुए कांग्रेस बीजेपी दोनों ही पार्टी के उज्जैन स्थानीय संगठन चाहते हैं कि उज्जैन उज्जैन की सातों विधानसभा के लिए किसी एक स्टार प्रचारक की आम सभा उज्जैन में हो जाए। उज्जैन बीजेपी के शहर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि उज्जैन में 15 तारीख तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी या भाजपा नेता स्मृति ईरानी की सभा हो सकती है। आज शाम तक यह निर्णय हो जाएगा की किस स्टार प्रचारक की सभा उज्जैन में होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उज्जैन में सभा लेंगे। उज्जैन का स्थानीय संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या आदित्यनाथ योगी की सभा के लिए प्रदेश संगठन से पूरे प्रयास कर रहा है।