आज उज्जैन के पिपली नाका चौराहे पर आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को जमकर कोसा और भाजपा की प्रदेश और केंद्र की उपलब्धियां को गिनाया। श्री सिंधिया ने जनता से कहा कि हमने सरकार बदल दी महाकाल के आशीर्वाद से भ्रष्ट सरकार को धूल चटाने का काम किया और जनता से पूछा कि बताओ हमने सही किया। जनता से कहा कि मेरे उज्जैन के परिवार वालों हमारे पास मोहब्बत की दुकान है और उनके पास नफरत की आपके सामने एक जीरो की सरकार है और एक पुण्य की सरकार आपने महापौर भाजपा का दिया सांसद भाजपा का दिया इस क्षेत्र का पार्षद बीजेपी का दिया अब उत्तर क्षेत्र में विधायक भाजपा का बना दो तो एक सर्किट हो जाएगा कांग्रेस का विधायक बना दिया तो शॉर्ट सर्किट हो जाएगा। इसलिए अब आप सबको बड़ा ताला लाकर कांग्रेस का बोरी बिस्तर बंद कर लगाना है और उसकी चाबी शिप्रा नदी में फेंकना है।