उज्जैन आज धनतेरस पर सुबह महाकाल मंदिर में शासकीय पूजा की गई।
उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठकर किया पूजन अभिषेक किया आज धनतेरस के दिन प्रतिवर्ष यह पूजा प्रदेश और देश की सुख शांति समृद्धि के लिए की जाती है। पूजन में पंचदीप जलाकर कलेक्टर और 22 पुरोहितों द्वारा धनतेरस की पूजा की गई। नंदी हाल में मंत्र उच्चारण के साथ हुई धनतेरस की पूजा।
वीडियो ।