उज्जैन के कोयला फाटक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर दो युवकों ने पेट्रोल बम फेंक दिया था। पेट्रोल बम फैंकते ही बम फूट गया और चारों तरफ आग लग गई थी और क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी।
बम से लगी आग में दुकान पर खड़े दो लोग भी झुलस गए थे । घटना के बाद दोनों युवक भाग गए थे। शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने के पीछे जो विवाद आया था उसमें दो युवक शराब दुकान पर शराब लेने आए थे और कीमत से अधिक शराब के रुपए लेने पर दोनों युवकों का एजेंट से विवाद हुआ और इस विवाद से नाराज होकर दोनों युवकों ने पेट्रोल बम फैंक कर हमला किया था और फरार हो गए थे। पुलिस ने शराब दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पहचान कर घटना के आरोपी विपिन उर्फ भैया परिहार पिता हरनाम सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी सुदामा नगर और राहुल पिता गोविंद नानेरिया निवासी संख्या राजा प्रसूति गृह के पीछे देवास गेट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं इस मामले में एडिशनल एसपी जयंत राठौड़ ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए दोनों आरोपी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी विपिन उर्फ भैया परिहार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।