उज्जैन की कोयला फाटक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर कल रात दो युवकों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। पेट्रोल बम फैंकते ही बम फूट गया और चारों तरफ आग लग गई और क्षेत्र में भगदड़ मच गई। पूरा घटनाक्रम शराब दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।
शराब दुकान के बाहर पेट्रोल बम में आग लगाते दोनों युवक ।
बम से लगी आग में दुकान पर खड़े तीन लोग भी झुलस गए । हमला कल रात 10 बजे हुआ है घटना के बाद दोनों युवक भाग गए शहर के बीच बाजार में शराब की दुकान पर फेकें गए बम के संबंध में जानकारी मिली है कि सुदामा नगर क्षेत्र के दो युवक शराब दुकान पर शराब लेने आए थे और कीमत से अधिक शराब के रुपए लेने पर दोनों युवकों का एजेंट से विवाद हुआ और इस विवाद से नाराज होकर दोनों युवकों ने पेट्रोल बम फैंक कर हमला किया। इस हमले के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
वीडियो ।