उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल परिसर में बनी पानी की टंकी पर आज सुबह 7 बजे के लगभग एक अज्ञात युवक टंकी पर चढ़ गया। युवक को जब पानी की टंकी पर देखा गया तो स्थानीय लोगों ने जेल प्रशासन को यह सूचना दी। इस दौरान टंकी के नीचे लोगों की भीड़ लग गई। जेल प्रहरी रवि सिकरवार और स्थानीय लोगों ने टंकी पर जाकर युवक को पकड़ा और नीचे उतार कर लाए बातचीत करने पर पता चला कि युवक अर्ध विक्षिप्त है और सागर का रहने वाला है। युवक को जेल प्रशासन ने भेरूगढ़ पुलिस को सौंप दिया है।

वीडियो ।