उज्जैन के बड़नगर रोड पर आज सुबह चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने ग्राम सांवराखेड़ी के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 5 क्विंटल से अधिक अवैध विस्फोट बारूद बरामद की है।
इस वाहन में पकड़ाई अवैध बारूद।
यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार ने बताया कि यह बारूद 28 पेटियों में भर कर ले जाई जा रही थी। वाहन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर अवैध बारूद और वाहन सहित महाकाल पुलिस के हवाले किया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि यह बारूद इंदौर से लाकर मोहनपुरा गांव की ओर ले जाई जा रही थी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।