उज्जैन । उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए कर्मचारियों के डीपीएफ घोटाले के मामले में उज्जैन जेल में पिछले दिनों निरीक्षण करने आए मध्य प्रदेश के जेल डीजी राजेश चावला ने सभी कर्मचारियों का से कहा था कि जेल कर्मचारियों के जीवन भर की मेहनत की पूंजी उन्हें अवश्य मिलेगी। भोपाल पहुंचते ही जेल डीजे के कहे अनुसार उज्जैन जेल के कर्मचारीयों के 5 करोड़ से अधिक रुपए मध्य प्रदेश के जेल विभाग द्वारा मंजूर किए गए। कल रात 11 बजे उज्जैन जेल के दो प्रहरी गणपत सूर्या और राजेंद्र सेन के खाते में रुपए आ गए। उज्जैन जेल के जेलर सुरेश गोयल ने बताया कि कल रात 11 बजे प्रहरी राजेंद्र कुमार सेन के खाते में 9 लाख 74 हजार रुपए और प्रहरी गणपत सूर्या के खाते में 3 लाख 38 हजार रुपए आए हैं। बाकी कर्मचारियों के खाते में भी आज से रुपए डलना शुरू हो गए हैं।