उज्जैन । आज मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 144 अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस सूची में उज्जैन की सात विधानसभा सीटों में उज्जैन उत्तर विधानसभा से कांग्रेस की महिला नेत्री माया राजेश त्रिवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

आज नवरात्रि के अवसर पर श्रीमती माया त्रिवेदी अपने घर पर नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना का पूजन कर रही थी और पूजन के दौरान ही उन्हें पता चला कि कांग्रेस ने उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी उज्जैन उत्तर विधानसभा से बनाया है। श्रीमती माया त्रिवेदी ने कहा कि आजादी के बाद उज्जैन उत्तर विधानसभा से दूसरी मैं महिला प्रत्याशी हूं पहले टिकट हंसाबेन पटेल को मिला था। एक महिला को आप सभी की सेवा करने का अवसर मिला है मुझे अवसर अवश्य दें।