उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया है गया है कि देशभर के श्रद्धालुओं को डाक विभाग के माध्यम से ऑनलाइन महाकाल का प्रसाद भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रसाद के साथ बिलपत्र, भस्म आरती की भभूति और रक्षा सूत्र भी साथ होगा।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में आयोजित की गयी थी।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक सन्दीप कुमार सोनी ने बताया कि, बैठक विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित ओपन केबल को भूमिगत करने करने का निर्णय लिया गया है यह कार्य उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जायेगा । महाकालेश्वर परिक्षेत्र के अन्तर्गत नव-निर्मित महाराजवाड़ा वाले स्थल को श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में सम्मिलित किये जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई इम्पीरियल होटल के सामने बनने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास परिसर में एक प्रशासनिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा प्रसाद के साथ-साथ श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म, बिल्वपत्र, रक्षासूत्र आदि का पैकेट तैयार कर श्रद्धालुओं को डाक विभाग के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया है।