उज्जैन के मक्सी रोड स्थित ग्राम आगरोद निवासी महिला जतिन बी को रात में सोते समय एक काले सांप ने डस लिया महिला के चिल्लाने पर परिजन उठे और देखा कि सांप काट कर जा रहा है परिजनों ने सांप को भी मार दिया और महिला को गंभीर हालत में देवास रोड स्थित निर्मला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन मरे हुए सांप को भी अपने साथ अस्पताल लेकर आ गए इलाज के बाद रात 2 बजे बाद महिला की मृत्यु हो गई। नागझिरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला को जिस काले सांप ने डसा था वह नागिन थी ।