बाबा महाकाल की नगरी के पुष्प सज्जा कलाकारों ने बाबा अमरनाथ का दरबार और गुफा को सुंदर फूलों से सजा दिया  है। उज्जैन से पहुंचे पुष्प डेकोरेशन वाले  मालीपुरा के फुल व्यवसायी राकेश बारोड़ और रविन्द्र डोडिया ने बताया कि  यात्रा शुरू होने के 8 दिन पहले अमरनाथ गुफा और मंदिर क्षेत्र सजाने का कार्य दिया गया था। उज्जैन से पहुंची पुष्पा सज्जा कलाकारों की टीम बड़ी ही मेहनत कर अमरनाथ की गुफा तक पहुंचे और बाबा अमरनाथ के दरबार में  फूलों की सजावट की। राकेश बारोड़ ने बताया कि रोज ताजे फूल दिल्ली से आ रहे हैं और रोज नए फूलों से बाबा के दरबार को सजाया जाएगा। यह कार्य उन्हें बाबा अमरनाथ के पट बंद होने तक हर दिन करना है ।