उज्जैन जिले के ग्राम उन्हेल में मंगलवार बुधवार की रात रेलवे स्टेशन निवासी अमन पाल का 5 लाख रुपए मूल्य का सोनालिका ट्रैक्टर चोरी हो गया। ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 13 एबी 2650 की चोरी कोअज्ञात बदमाशों ने रात 2 से 3 बजे के बीच चोरी किया। ट्रैक्टर फरियादी के घर के बाहर ही खड़ा था बदमाशों ने उसके साथ लगी सीडील को अलग कर दिया। ट्रैक्टर स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं होने पर चार अज्ञात चोर ट्रैक्टर को धक्का लगा कर चुरा ले गए। चोरों द्वारा ट्रैक्टर को धक्का लगा कर रह जाते हुए जाते हुए पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। ट्रैक्टर मालिक अमन पाल ने उन्हेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं ।

वीडियो  सीसीटीवी ।