उज्जैन में केडी गेट से लेकर इमली तिराहे तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य में मकानों के साथ बड़ी बिल्डिंगे भी टूट रही है। कुछ दिन पहले केडी गेट चौराहे पर 3 मंजिला बिल्डिंग ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर गिर गई थी । आज नगर निगम की जेसीबी ने नयापुरा स्थित धान मंडी के पुराने कन्या स्कूल को तोड़ा। जेसीबी के पंजे लगते हैं स्कूल भवन का आगे का हिस्सा भरभरा कर जमीन पर गिर गया ।
वीडियो ।