उज्जैन जिले में एक नेत्रहीन महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है पुलिस ने महिला की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है आरोपी फरार हैं।

उज्जैन जिले के उन्हेल थाना अंतर्गत ग्राम लसूड़ीचौघड़ में रहने वाली 40 वर्षीय नेत्रहीन महिला के साथ गांव के ही 4 लोगों ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। उन्हेल थाने के थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि 40 वर्षीय विधवा महिला जो आंखों से देख भी नहीं सकती है उसके साथ 13 जून की रात में गांव के ही 4 युवक अंकित, कृष्णा सिंह, कार्तिक, और नीलेश भानमता ने घर में घुसकर सामूहिक बलात्कार महिला के साथ किया और भाग गये।  महिला गांव में अकेली रहती है और उसका लड़का पुणे में रहता है। लड़के के उन्हेल पहुंचने के बाद महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई आरोपी अभी फरार है ।