NDI02 gqsusu-20CdJtl bntfUt˜ fUe Côbth;e>VUtR˜ VUtuxtu

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक कार्यालय के प्रशासनिक भवन में आज सम्पन्न हुई। बैठक में
सामान्य पंक्ति में प्रशासनिक कार्यालय के सामने से जारी होने वाली भस्म आरती अनुमति की संख्या 300 से बढ़ाकर 500 की गई ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बाबा महाकाल के लाइव प्रसारण हेतु निविदा जारी की जावेगी ।
दर्शनार्थियों के लिए लगाए गए LED, अन्य स्क्रीन की गुणवत्ता व साइज बड़े आकार कि, की जावेगी जिससे बेहतर कवरेज हो सके ।
श्री महाकाल लोक में भगवान महाकाल के लाइव दर्शन हेतु विभिन्न स्थानों पर उच्च गुणवत्ता की L E D लगाई जावेगी ।
श्री महाकाल लोक में पौधों की सुरक्षा हेतु रैलिंग लगाए जाने का अनुमोदन किया गया।
मंदिर के फैसिलिटी से नीचे उतरकर एक नया पाथ वे बनाया जाएगा जिससे एक साथ 03 से 05 लाइन लगातार चलाई जाकर
अधिक से अधिक दर्शनार्थि ऐक साथ भगवान श्री महाकाल के
दर्शन कर सकेंगे ।
गौशाला में गोवंश की बढ़ती संख्या के लिए नया टिन शेड बनाये जाने का अनुमोदन किया गया.
मंदिर के कर्मचारी श्री विनोद जोशी की कर्त्तव्य के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के लिए रु 05 लाख राशि की त्वरित सहायता किये जाने का अनुमोदन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने की. मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बिंदुवार विषय प्रस्तुत किये. बैठक में मंदिर प्रबंध समिती सदस्यगण, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ल, विभिन्न विभागोँ के प्रमुख, नगर निगम, चिकित्सा, पी डब्ल्यू डी, पुलिस, यातायात आदि उपस्थित थे ।