भोपाल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाललोक में हुई सप्तर्षियों की खंडित प्रतिमाओं को लेकर निर्देश देते हुए कहा है कि खंडित हुई सभी मूर्तियां नई लगाई जाएगी और शीघ्र ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंध में भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि महाकाल लोक में खंडित प्रतिमाएं नहीं लगाई जाएंगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से नई प्रतिमाएं लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिस कंपनी को कार्य दिया गया था उसका 3 वर्ष का मेंटेनेंस करने की जवाबदारी कंपनी की है इसलिए कंपनी को यह मूर्ति वापस देकर नई प्रतिमाएं लगाई जाएगी। खंडित प्रतिमाएं नहीं लगाई जाएगी यह मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं । बता दें कि दो दिन पहले आई तेज आंधी की वजह से महाकाल लोक में सप्तऋषि की 6 प्रतिमाएं गिर गई थीं।