उज्जैन के बड़नगर रोड पर अंबोदीया मार्ग पर सदावल गांव से आगे रोड पर कार ने बाइक पर सवार ग्राम सदावल निवासी ग्रामीण को जोरदार टक्कर मार दी घटना के बाद कार चालक कार सहित फरार हो गया । घटनास्थल पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी । जिस कार से एक्सीडेंट हुआ वह किसी भाजपा के अध्यक्ष की है तेज गति से टकराई कार की कमल का फूल बनी हुई और अध्यक्ष लिखी हुई प्लेट सड़क पर ही गिर गई कार किसकी है और कहां की है यह भी ज्ञात नहीं हुआ।  गंभीर घायल ग्रामीण को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया । लेकिन जब तक मदद नहीं मिली ग्रामीण खून से लथपथ सड़क पर ही कराहता रहा।

वीडियो घटनास्थल का ।