महाकाल थाने के पास पुराना महाराजवाड़ा स्कूल का अंदरुनी रूप पूरी तरह से सज-संवर चुका है । इस भवन का हेरिटेज लुक कुछ इस तरह होगा कि राजस्थान के शाही महलों को टक्कर देगा ।
महाराजवाड़ा भवन काफी पुराना भवन है इसमें कई वर्षों तक शासकीय सराफा कन्या हायर सेकंडरी स्कूल संचालित होता था, जिसे चारधाम मंदिर के पास उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनाए गए नए भवन में शिफ्ट किया गया है। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा महाराजवाड़ा भवन को हेरिटेज धर्मशाला में तब्दील होने से श्रद्धालुओं को एक बेहतर सुविधा मिलेगी । नए स्वरूप में तैयार हो रहा महाराजवाड़ा भवन पूरी तरह वातानुकूलित और पर्यावरण के अनुकूल होगा। महाराज वाड़ा भवन का पुराना स्ट्रक्चर काफी मजबूत है कार्य की शुरुआत में सिर्फ दीवारों पर लगा पुराना प्लास्टर उखाड़ कर इस पर पॉलिश का कार्य किया गया। महाराजवाड़ा भवन को हेरिटेज लुक देने के लिए इसका रिनोवेशन
का काम भी जयपुर की राजपुताना कंस्ट्रक्शन कंपनी से कराया जा रहा है। महाराजवाड़ा भवन का रिनोवेशन कार्य सीमेंट की बजाय गुड़, मैथी, गूगल, बिल्व पत्र के फल, उड़द का पानी और चूना मिलाकर तैयार चमत्कारी मटेरियल से बनाकर पॉलिश से किया गया है। पॉलिश के बाद भवन का अंदरूनी भाग पूरी तरह संवर चुका है। महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाराजवाड़ भवन को हेरिटेज लुक दिया जा रहा है जिसमें यात्री आकर रुकेंगे इसका काम लगभग अंतिम चरणों में है जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।