आज गिरफ्तार आरोपी हत्याकांड वाले दिन बाइक चला रहा था ।
——————————–
4 मई को उज्जैन में फ्रीगंज स्थित मुंगी चौराहे पर राजू द्रोनावत नामक युवक की दो मोटरसाइकिल पर आए आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। माधव नगर पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे थे ।आज सूचना पर इंजीनियर कॉलेज के पीछे से हत्याकांड में शामिल एक आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की हत्याकांड में शामिल बाइक चालक धर्मेंद्र सिसोदिया इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे छुपा हुआ है जिसे घेराबंदी कर पकड़ने के दौरान आरोपी द्वारा भागने का प्रयास करते समय उसके पैर व हाथ में चोट आई है जिसके उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। पुलिस ने हत्याकांड में फरार आरोपियों पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है ।
वीडियो ।